Sunday, March 17, 2019

मनोहर परिकर का निधन

गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. मनोहर पर्रिकर अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के निधन की पुष्टि की. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर मनोहर पर्रिकर  के निधन पर दुख जताया.


वे पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे जो IIT से graduate थे।
रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने कुछ ठोस निर्णय भी लिये थे
मनोहर परिकर एक सरल शांत स्वभाव के व्यक्ति रहे, 3 बार गोवा के मुख्यमंत्री  और रक्षा मंत्री रहने के बाद भी उनकी सादगी अन्य के लिए मिसाल थी। विपक्षियों के द्वारा भी हमेशा उन्हें तारीफ  ही मिली।
गोवा की सड़कों पर हमेशा उन्हें स्कूटर से या साइकिल से देखा जा सकता था गोवा में तो उन्हें स्कूटर वाले मुख्यमंत्री नाम से भी प्रसिद्ध कर दिया गया था।
परिकर के बारे में एक दिलचस्प बात यह भी है कि उनके बेटे की शादी में एक बार उनसे किसी शख्स ने पूछा कि क्या यह मनोहर पारिकर की बेटी की शादी है?तो उन्होंने हंसकर कहा उन्हें - की हाँ मेरे ही बेटे की शादी है और मैं ही मनोहर पारिकर हूँ।
इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उस व्यक्ति की सादगी क्या रही होगी ऐसे कठिन हालात पर उन्हें श्रद्धांजलि और नमन अंतिम सांस तक वह गोवा के लोगों के लिए और उनकी सेवा के लिए लड़े और
उनकी सादगी और कार्यो की वजह से ही हर शख्स उन्हें अपने अपने तरीकों से याद कर रहा है सोशल मीडिया पर भी लोग श्रद्धांजलि दे रहे है।

उनकी शादी, 1981 में हुई थी
उनके 2 बच्चे है, 1 बेटा व 1 बेटी

बेटी उनकी इंजिनियरिंग की पढाई कर रही है बेटा वही अपना खुद का बिजनेस संभाल रहा है।


63 साल की उम्र में जाने वाले गोवा में जन्म और बेहद प्यार करने वाले वही व्यक्ति को श्रधांजलि।। 💐


3 comments: