हर बार की तरह फिर से ममता धरने पर बैठी, ना उनकी सामने केंद्र की चली ना CbI की
तो ममता को विपक्ष का सबसे दमदार नेता कहना गलत ना होगा।। चिटफंड घोटाले (Chitfund Scam) में सीबीआई के कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की कोशिश के खिलाफ धरने (Protest) पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने
हर मीडिया चैनल हर पेज सोशल मीडिया सभी पर ममता छाई है
तो ममता को विपक्ष का सबसे दमदार नेता कहना गलत ना होगा।। चिटफंड घोटाले (Chitfund Scam) में सीबीआई के कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की कोशिश के खिलाफ धरने (Protest) पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने
हर मीडिया चैनल हर पेज सोशल मीडिया सभी पर ममता छाई है
लोकसभा चुनाव के अब कुछ ही महीने बचे है। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसे में फ्रंट फुट पर आकर भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है महागठबंधन की रैली की जिसमें एक से एक दिग्गज नेता इकट्ठा हुए और ममता ने खुद ही रैली का नेतृत्व किया और 20 दिन के अंदर ही विपक्ष को फिर से एक साथ ला खड़ा किया सीबीआई विवाद अब ऐसे में सीबीआई को तोते का पिंजरा कहना गलत नहीं होगा जिसको जब चाहा जैसे खोला उड़ा दिया जब चाहा बंद किया अब ऐसे में लोकसभा चुनाव में बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच की और भी तेज हो जाएगी ममता ने सीबीआई विवाद में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है और पूरा का पूरा विपक्ष ममता के समर्थन में आता दिख रहा है जिसमें राहुल गांधी अखिलेश यादव तेजस्वी यादव फारूक अब्दुल्लाह आदि सभी दिग्गज नेताओं ने ममता को समर्थन जताया।
इन लोगो ने ममता का खुल कर साथ दिया और ट्वीट किये
1-राहुल गांधी
2- अखिलेश यादव
3- फारूक अब्दुल्ला
4- राज ठाकरे
5- शरद पवार
6 शरद यादव
7 लालू यादव
2- अखिलेश यादव
3- फारूक अब्दुल्ला
4- राज ठाकरे
5- शरद पवार
6 शरद यादव
7 लालू यादव
और भी अन्य नामो ने खुल कर समर्थन जारी किया ऐसे में ममता बनर्जी एक ऐसे नेता के तौर पर दिखाई दे रहे हैं जिनकी एक आवाज पर विपक्ष एकजुट हो जाता है और साथ में आकर खड़ा हो जाता जिसका नेतृत्व खुद ममता करते हैं ममता ने हमेशा से कहा कि गैर कांग्रेसी गैर बीजेपी ही एकमात्र विकल्प है ऐसे में क्षेत्रीय दलों को एक साथ लाकर वह अपने आप को और मजबूत कर रही हैं नेतृत्व भी खुद कर रही है की वह एक ऐसी नेता है जिनसे केंद्र सरकार भी डर जाती है जिनकी हवा जोरों पर रहती है।।
लोकसभा चुनाव के अब कुछ ही महीने बचे है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसे में फ्रंट फुट पर आकर भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।
महागठबंधन की रैली की जिसमें दिग्गज नेता इकट्ठा हुए और ममता ने खुद ही रैली का नेतृत्व किया था और अपनी सियासी ताकत का प्रदर्शन किया था।
20 दिन के अंदर ही सीबीआई विवाद में विपक्ष को फिर से एक साथ ला खड़ा किया ।अब ऐसे में सीबीआई को तोते का पिंजरा कहना गलत नहीं होगा जिसको जब चाहा जैसे चाहा खोला उड़ा दिया जब चाहा बंद किया।
अब ऐसे में लोकसभा चुनाव में बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच की जंग और भी तेज हो जाएगी ममता ने सीबीआई विवाद में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है और पूरा का पूरा विपक्ष ममता के समर्थन में आता दिख रहा है जिसमें राहुल गांधी अखिलेश यादव तेजस्वी यादव फारूक अब्दुल्लाह आदि सभी दिग्गज नेताओं ने ममता को समर्थन जताया।
लोकसभा चुनाव के अब कुछ ही महीने बचे है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसे में फ्रंट फुट पर आकर भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।
महागठबंधन की रैली की जिसमें दिग्गज नेता इकट्ठा हुए और ममता ने खुद ही रैली का नेतृत्व किया था और अपनी सियासी ताकत का प्रदर्शन किया था।
20 दिन के अंदर ही सीबीआई विवाद में विपक्ष को फिर से एक साथ ला खड़ा किया ।अब ऐसे में सीबीआई को तोते का पिंजरा कहना गलत नहीं होगा जिसको जब चाहा जैसे चाहा खोला उड़ा दिया जब चाहा बंद किया।
अब ऐसे में लोकसभा चुनाव में बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच की जंग और भी तेज हो जाएगी ममता ने सीबीआई विवाद में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है और पूरा का पूरा विपक्ष ममता के समर्थन में आता दिख रहा है जिसमें राहुल गांधी अखिलेश यादव तेजस्वी यादव फारूक अब्दुल्लाह आदि सभी दिग्गज नेताओं ने ममता को समर्थन जताया।
इन लोगो ने ममता का खुल कर साथ दिया और ट्वीट किये
1-राहुल गांधी
2- अखिलेश यादव
3- फारूक अब्दुल्ला
4- राज ठाकरे
5- शरद पवार
6 शरद यादव
7 लालू यादव
2- अखिलेश यादव
3- फारूक अब्दुल्ला
4- राज ठाकरे
5- शरद पवार
6 शरद यादव
7 लालू यादव
और भी अन्य नामो ने खुल कर समर्थन जारी किया ऐसे में ममता बनर्जी एक ऐसे नेता के तौर पर दिखाई दे रहे हैं जिनकी एक आवाज पर विपक्ष एकजुट हो जाता है और साथ में आकर खड़ा हो जाता जिसका नेतृत्व खुद ममता करते हैं ममता ने हमेशा से कहा कि गैर कांग्रेसी गैर बीजेपी ही एकमात्र विकल्प है ऐसे में क्षेत्रीय दलों को एक साथ लाकर वह अपने आप को और मजबूत कर रही हैं नेतृत्व भी खुद कर रही है की वह एक ऐसी नेता है जिनसे केंद्र सरकार भी डर जाती है जिनकी हवा जोरों पर रहती है।। ममता ने कहा ये एक सत्याग्रह है
और जब तक देश नही सुरक्षित हो जाता मैं इसे जारी रखूँगी।।
और जब तक देश नही सुरक्षित हो जाता मैं इसे जारी रखूँगी।।
लोकतांत्रिक व्यवस्था अपनानी चाहिये थी ममता जी को धरना देना राज्य के मुखिया को शोभा नही देता ये मेरा व्यक्तिगत राय है
ReplyDelete