Friday, November 16, 2018

Angry Hanuman

कुछ महीनों से हर bike हर Car में बेहद गुस्से में बने हनुमान जी का स्टिकर बहुत प्रसिद्ध हुआ है,अब तो घड़ियों , keyring,t-shirt,mobile cover में भी आपको दिख जायेगा।
हनुमान जी का हमेशा सौम्य रूप ही देखा गया है
प्रभु हनुमान को शक्ति के साथ साथ समर्पण का भी देवता माना जाता है जो हमेशा श्री राम जी के चरणों में निवास करते है।।बच्चो में भी हनुमान लोकप्रिय है आज भी कोई डर चिंता भय होता है सबसे पहले हनुमान जी को ही याद करते है।
मगर इनसब विशेषताओ से अलग गुस्से में हनुमान का स्टिकर तेजी से Viral हुआ हर शहर में।।
ये किसी खास मकसद से नही बनाया गया था ना ही उम्मीद थी इतना famous होगा
इसे तीन साल पहले बनाया गया है.  बनाने वाले है करण आचार्य जो केरल के कासरगोड़ जिले के कुंबले गांव में रहते हैं. करण एक ग्राफिक डिजाइनर है.  उन्होंने ये तस्वीर आर्यन नाम के ग्रुप के कहने पर बनाई है. दरअसल ये ग्रुप अपने झंडे को नया लुक देना चाहता था इसलिए करण ने उनके लिए ये तस्वीर बनाई.
गणेश चतुर्थी के मौके पर।।
अब ये तो जनता है इसे कब क्या पसंद आ जाये
करण को भी कभी उम्मीद नही थी की उनकी इस कला को इतना सम्मान और प्यार मिलेगा।।।वैसे अच्छा ही है इस कला को प्यार मिलना ही चाहिए क्योकि इसमे ऐसा कुछ भी नही है जो किसी की छबि को नुकसान पहुचाये।।

1 comment:

  1. जय श्री राम 😊😊😊😊

    ReplyDelete