Tuesday, February 12, 2019

कनपुरिया शब्द

उत्तर प्रदेश, उसका एक शहर जो अपने लेदर के लिये पूरी दुनिया  में प्रसिद्ध है जो शहर अपनी फैक्टरी में हजारो लोगो को रोजगार देता है सबसे ज्यादा कपडा उद्योग भी अपने कोचिंग हब के लिये भी फेमस है अब तो आप समझ ही गये होंगे कि बात किसकी हो रही अरे हाँ वही जिसके पान मसाला उद्योग का कभी कभी आप मजाक भी बना लेते है।

अरे हाँ बात हो रही है  कानपुर की वैसे तो कानपुर कई बातों के लिए प्रसिद्ध है मगर हम बात करेंगे कनपुरिया बोली की उसके कुछ शब्दो की अगर नही आते मतलब आप पक्के कनपुरिया हो ही नही जो आपको सुनने को मिल ही जायेंगे

तो आइये करते है कानपुर के शब्दो की सैर---

1- कंटाप (slap) - एक कंटाप मारेंगे ना घुम जाओगे

2- भौकाल (attitude) - मतलब भौकाल tight है नेता जी का
ज्यादा भौकाली बन रहे हो

3- चौकस(awesome) - भाई यार चौकस लगी रहे हो एकदम चश्मा पहिन के

4- बकैत (over talk) - बहुत ही बकैती कर रहे हो उतनी देर से

5- खलीफा (over confident)

6- लभेड (Trouble)

7- पौआ, जुगाड़ (source)

8 - चिकाई (Mocking, chopsy)

9- लबरलबर (interfere) -  तुम मेरे मैटर ज्यादा लबरलबर ना करो।

10- टोपा (idiot)  - टोपा हो का


1 comment:

  1. Kya Bat hai kuch chijo ke means hmko bhi ni pta the😊😊😊😊

    ReplyDelete