Tuesday, February 12, 2019

बदलते लोग

एक पल में लोग आपको ऐसे एहसास दिलाएंगे कि आपके बिना उनकी ज़िंदगी अधूरी है हर काम में हर जरूरी दस्तावेज में यहाँ तक की दिन के हर छोटे से छोटे काम में आपसे 2 बार पूछेंगे आपकी फिक् करेंगे।
उनकी जिंदगी में कुछ अच्छा हुआ सबसे पहला कॉल आपको करेंगे कुछ खराब हुआ तो भी आपको
किसी से बात बहस हुई तो बताने को बेताब रहेंगे कि देखो यार वो फ़ला फला व्यक्ति ऐसा है
कोई शहर में में कहीं अच्छा खाना मिलेगा सबसे पहले आपको फोटो खींच कर भेजेंगे बोलेंगे अगली बार साथ में चलेंगे उनका इंक्रीमेंट उनकी जिंदगी में आने वाला शख्स और उसकी ही बातों से आपका वा चैट बॉक्स भर देंगे
वो कितना नकचडा/नकचड़ी है ऐसी जाने कितनी ही छोटे बड़ी बातें होती है।
आपकी इतनी तलब होगी कि आपके बिना मानो उनके जीवन का अस्तित्व ही नही है।। उनके जीवन का सबसे अहम हिस्सा हो वो आपको अपने इतने अच्छे साथी बना लेते है
कुछ ही पलो बाद जब आपसे रोशनी लेकर उनके अंदर का अँधेरा खत्म होता है वो खुद से अपने मन को संभाल सकते है एक भीड़ है और उन्हे कोई मिल जाता है आप जैसा ही फिर से कोई नया तो आप उनके लिये खास से आम हो जाते हो आप उनके लिये इतना भी महत्व नही रखते कि वो आपको छोटे तो हटाओ बड़े हिस्से में भी शामिल नही करते क्योंकि आप उनके राज़दार हो और अब दोस्ती यारी किसी और से है।। आप  अलग कर दिये जाते है।
होता है ऐसा अक्सर हर एक के साथ कई रास्तो  में

1 comment: