लड़का ले लो लड़का
ले लो ले लो
20% डिस्काउंट दे देंगे अगर लड़की ग्रेजुएट हैं,
आओ बाजार गर्म हैं
35% डिस्काउंट अगर आपकी लड़की पोस्ट ग्रेजुेएट हैं..
आइये आइये
जरा हमारे भाव तो सुनते जाइये
ग्रेड D में हैं हमारा लड़का भाव- 5-6 लाख के बीच में
ग्रेड C में हमारा लड़का भाव - 6-8 लाख के बीच में
ग्रेड B में हमारा लड़का -8-15 लाख के बीच में
ग्रेड A हमारे तो भाव ही ना पूछो क्योंकि हम तो शादी ब्याह में खुद के रिश्तेदारों को भी भाव नही देते हैं, हम थोड़ा अकड़ के रहते हैं किसी दिन हमारी अकड़ ठीक से प्रयोग नही होती तो सालो बाद टूट भी जाती हैं लेकिन हमारा भाव नही कम होता
अजी जिज्जी हमार लड़का तो डॉक्टर हैं, ये MBBS की डिग्री लेने में 40-50 लाख इतनी मुश्किल से खर्च हुये हैं तुम का चाहती हो किसी को फ्री फंड में ले आई ना ना, वो बात अलग हैं बबुआ जब खुद मेरी मर्जी के बिना कोई और बहुरिया लायेगा तब हमरी जुबां सिल जाएगी, हम तो दूर से ही छुआई नही देते हैं लोगन का,
अरे जिज्जी हमार लड़का तो एंजिनिअर हैं,इत्ता मुश्किल से पहले कक्षा 12 के बाद कोटा भेजा राहे उसमे ही 2-3 लाख लग गये फिर बबुआ का पसंद की ट्रेड ना मिली ना रैंक आई फिर से तैयारी करा के सरकारी कॉलेज मिला फीस, डुअज,फोटोकॉपी, प्रोजेक्ट, लैपटॉप,जाने का का तो खर्चा आया था, अब का छाती का पीपल बनाये का बिना दहेज के शादी कर ले ना जिज्जी ना ये पाप ना होई, पैसे तो वसूले का है ही चाहे जैसे,
हाँ जिज्जी ये है की बिटेवा कुछ बैंक,मास्टरी, की नौकरी कर रही होये तो ये रही की घर में पैसे के साधन अच्छा रहे हमे आत्मनिर्भर से का मतलब सिर्फ इससे ये हैं दहेज में तुमका 45-48 % डिस्काउंट मिल जइ
फिर भी शक्ल सूरत लंबाई चौड़ाई सब तो देखे का पड़ी ना, चाहे हमार बेटा जितना चोमू टाइप का बना हो, चाहे इसी नौकरी का दंभ भर भर के जो किये हो उसे का जिज्जी ये अंदर की बातें है दबी रहन दो..
हाँ, कार एक बढ़िया चाहिए, कलेवा, बरतौनी कम नही पड़े का चाही, और छाती पान में हमारे मान के मान के मान भी करे का पड़ी, खुरचन में कौनो कमी नही होये का चाहिए, अब हमे का मतलब तुम अपनी बिटिया का कैसे पाल पोसा पढ़ाया लिखाया उससे हमे का, हमे भी तो बेचना है अपना प्रोडक्ट एकदम हाई रेट में..
जिज्जि हमका गाड़ी चाहिए वही जो मार्केट में नया मॉडल आया है, भले हमारी गाड़ी का शीशा टूट जाए गाड़ी का चालान के टाइम पुलिस से चार शब्द हमार लड़कवा ना बोल पाये मगर उसे का,
ठीक है समाजिक ज्ञान नही हैं, नैतिक ज्ञान को तो गोली मारो, ठीक है जो है मगर अब तुम किस्ते देते देते चाहे मर जाओ, बिटिया की शादी के लिये लोन लो कोई मतलब नही हैं हमे, चाहे बिटिया पैदा ना करो दहेज के दर से मगर हमे चाहिए पेटी...
ले लो ले लो
20% डिस्काउंट दे देंगे अगर लड़की ग्रेजुएट हैं,
आओ बाजार गर्म हैं
35% डिस्काउंट अगर आपकी लड़की पोस्ट ग्रेजुेएट हैं..
आइये आइये
जरा हमारे भाव तो सुनते जाइये
ग्रेड D में हैं हमारा लड़का भाव- 5-6 लाख के बीच में
ग्रेड C में हमारा लड़का भाव - 6-8 लाख के बीच में
ग्रेड B में हमारा लड़का -8-15 लाख के बीच में
ग्रेड A हमारे तो भाव ही ना पूछो क्योंकि हम तो शादी ब्याह में खुद के रिश्तेदारों को भी भाव नही देते हैं, हम थोड़ा अकड़ के रहते हैं किसी दिन हमारी अकड़ ठीक से प्रयोग नही होती तो सालो बाद टूट भी जाती हैं लेकिन हमारा भाव नही कम होता
अजी जिज्जी हमार लड़का तो डॉक्टर हैं, ये MBBS की डिग्री लेने में 40-50 लाख इतनी मुश्किल से खर्च हुये हैं तुम का चाहती हो किसी को फ्री फंड में ले आई ना ना, वो बात अलग हैं बबुआ जब खुद मेरी मर्जी के बिना कोई और बहुरिया लायेगा तब हमरी जुबां सिल जाएगी, हम तो दूर से ही छुआई नही देते हैं लोगन का,
अरे जिज्जी हमार लड़का तो एंजिनिअर हैं,इत्ता मुश्किल से पहले कक्षा 12 के बाद कोटा भेजा राहे उसमे ही 2-3 लाख लग गये फिर बबुआ का पसंद की ट्रेड ना मिली ना रैंक आई फिर से तैयारी करा के सरकारी कॉलेज मिला फीस, डुअज,फोटोकॉपी, प्रोजेक्ट, लैपटॉप,जाने का का तो खर्चा आया था, अब का छाती का पीपल बनाये का बिना दहेज के शादी कर ले ना जिज्जी ना ये पाप ना होई, पैसे तो वसूले का है ही चाहे जैसे,
हाँ जिज्जी ये है की बिटेवा कुछ बैंक,मास्टरी, की नौकरी कर रही होये तो ये रही की घर में पैसे के साधन अच्छा रहे हमे आत्मनिर्भर से का मतलब सिर्फ इससे ये हैं दहेज में तुमका 45-48 % डिस्काउंट मिल जइ
फिर भी शक्ल सूरत लंबाई चौड़ाई सब तो देखे का पड़ी ना, चाहे हमार बेटा जितना चोमू टाइप का बना हो, चाहे इसी नौकरी का दंभ भर भर के जो किये हो उसे का जिज्जी ये अंदर की बातें है दबी रहन दो..
हाँ, कार एक बढ़िया चाहिए, कलेवा, बरतौनी कम नही पड़े का चाही, और छाती पान में हमारे मान के मान के मान भी करे का पड़ी, खुरचन में कौनो कमी नही होये का चाहिए, अब हमे का मतलब तुम अपनी बिटिया का कैसे पाल पोसा पढ़ाया लिखाया उससे हमे का, हमे भी तो बेचना है अपना प्रोडक्ट एकदम हाई रेट में..
जिज्जि हमका गाड़ी चाहिए वही जो मार्केट में नया मॉडल आया है, भले हमारी गाड़ी का शीशा टूट जाए गाड़ी का चालान के टाइम पुलिस से चार शब्द हमार लड़कवा ना बोल पाये मगर उसे का,
ठीक है समाजिक ज्ञान नही हैं, नैतिक ज्ञान को तो गोली मारो, ठीक है जो है मगर अब तुम किस्ते देते देते चाहे मर जाओ, बिटिया की शादी के लिये लोन लो कोई मतलब नही हैं हमे, चाहे बिटिया पैदा ना करो दहेज के दर से मगर हमे चाहिए पेटी...
वाह कटाक्ष। पर राइटिंग स्टाइल थोड़ा सुस्त। कटाक्ष नो डाउट ज़बरदस्त
ReplyDelete