प्रकृति एक माँ की तरह हम सब को फ्री में सब कुछ देती जा रही हैं,
हम एक गंदे बच्चे की तरह उसको बर्बाद करते जा रहे हैं।
फिर से वही दिन 22 अप्रैल, पृथ्वी दिवस कहे या अर्थ डे आज पूरे विश्व में पृथ्वी को साफ रखने की उसका दोहन ना करने की कसम खाई जायेगी मगर फिर से सब बेकार जाएगा कितने झूठे हैं ना हम सब..
22 अप्रैल 1970 को पहला अर्थ डे मनाया गया था। इसकी शुरुआत एक अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने की थी। साल 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव के कारण भारी बर्बादी हुई थी, जिससे वह बहुत आहत हुए और पर्यावरण संरक्षण को लेकर कुछ करने का फैसला किया।
1. 5 अरब किलोग्राम से भी ज्यादा का कूड़ा रोज समुद्रो में जाता है।
2 - हर 10 मिनट में एक व्यक्ति प्रदूषणजनित बीमारियों से मरता हैं
3- हर दिन 12520 बच्चे सिर्फ गंदे पानी की वजह से बीमारी ग्रसित होकर मर जाते हैं
4- मुंबई जैसे शहरो की हवा में सांस लेना 70 सिगरेट को पीने के बराबर हैं।
5- नदियों में जाने वाले कूड़े से रोज हजारो मछलियाँ और समुद्री सांस ना ले पाने के कारण मर जाते हैं.
ऐसे हज़ारो और भी कारण हैं जिनसे प्रथ्वी धीरे धीरे अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं और हम सब उसे ये करने पर मजबूर कर रहे है.
चलिए अपनाते हैं कुछ बहुत छोटी छोटी बातें जिससे आपको अपनी सांस लेने के लिये ओक्सीजन सिलिंडर ना लेना पडे और अपनी ये प्रथ्वी भी ऐसी ही खुशहाल बनी रहे_________
1- प्लास्टिक बैग का उपयोग कम से कम करे घर से झोला लेकर निकले उसमे कोई भी शर्म की बात नही हैं बाकी समृद्ध देश के नागरिक भी यही सब करते हैं। प्लास्टिक को ना कहिये.. खुद से ना कहिये… सरकारी नियम और प्लास्टिक पे बैन का इंतज़ार मत करिए…अपनी गाड़ी में शौपिंग बैग्स रखिये..ख़ास तौर पर सब्जियां और किराने का सामन लेते समय. और इस बार (2018) पर्यावरण दिवस की थीम भी है “beat plastic pollution”. इसलिए आज से ये आदत डालने का बहुत अच्छा दिन है.
2 - कार पूल, बाइक पूल का उपयोग करे...
कार पूलिंग एक ऐसी व्यवस्था है जिसके माध्यम से लोग अपनी यात्रा के रास्ते में कुछ और लोगों को भी शामिल कर सकतें है और यात्रा के दौरान पेट्रोल आदि पर आने वाले खर्च को आपस में शेयर करके अपनी यात्रा को बेहतरी और किफायती बना सकतें है। इसका लाभ यह है कि कार पूलिंग को करने से लोगों की जेब पर पड़ने वाली पेट्रोल की मार थोड़ी हलकी हो जाती है। और इससे खुद के फायदे के साथ प्रकृति को भी फायदा होगा
3- मोबाईल चार्ज करने के बाद उसका चार्जर जरूर हटा दे क्योंकि ज्यादतर लोग ऐसा नही करते हैं उस समय उससे बेहद हानिकरक किरण निकलती हैं जो पूरे पर्यावरण के लिये खतरा हैं।
4 - अपने आस पास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये जिससे ओक्सीजन की मात्रा बैलेंस रहे. इससे बेहतर आप किसी को कोई उपहार नही दे सकते हैं..
5- बिजली और पेट्रोल बचाये क्योंकि इनके सीमित स्त्रोत हैं कुछ समय बाद ये भी खत्म हो जायेंगे..
6- समुद्र तटों के आस पास या पर्वतो पर जाये तो अपना कूड़ा अपने साथ लेकर वापस लेकर जाये आपके गंदगी फैलाने से वो जगह भी अपना तापमान खोने लगती हैं और आस पास के जीव जंतु ख़ा कर मर जाते हैं जो तापमान बढ़ाते हैं।
7- पैदल चले, आस पास के लिये लोकल ट्रांसपोर्ट का उपयोग करे, साइक्लिंग फिर से अपनाये अभी आप के पास गाड़ी खरीदने के पैसे हैं तो जरा जरा दूर के लिये उसमे चल कर आप अपनी शान बनाते हैं मगर अफसोस आप अपनी सांसे कहा से खरीदेंगे अगर हमेशा यही करते रहे तो, आपका स्वस्थ आपके हाथो में हैं..
8- गीले कचरे को और सूखे कचरे को अलग अलग स्टोर करे जिससे ये ठीक तरह से डम्प हो पाये
9- अपनी छत पर पक्षियों के लिये दाना और पानी जरूर रखे..
10- अपनी बिजली के सभी स्विच,पंखा लाइट बंद कर दे जब आप कमरे से बाहर जाये..
11- RO में जब 4 litre पानी डाला जाता है तब वो 1 लीटर पीने योग्य पानी देता है. यानी एक के लिए तीन बर्बाद. थोडा सा effort करके आप इस पानी को बचा सकते हैं और इसे आप कपड़े धोने में, बर्तन धुलने में या पेड़ों में डाल कर काम चला प्रयोग में ला सकते हैं
12- एक बेहद आसान और प्रैक्टिकल तरीका है पानी बचाने का.वाश बेसिन के नीचे भी पानी कण्ट्रोल करने के लिए एक टैप लगी होती है, अकसर वो पूरी खुली होती है, अगर आप उसे थोड़ा सा घुमा देंगे तो पानी का फ्लो अपने आप कुछ कम हो जाएगा और काफी पानी बर्बाद होने से बच पायेगा..
13- इस बात को आप भी गाँठ बाँध लीजिये… पैसा आपको किसी natural resource को वेस्ट करने का अधिकार नहीं देता.
आपका पैसा आपको बिजली, पानी, खाना बर्बाद करने का अधिकार नहीं देता.
14-नहाने या brush करते समय पानी वेस्ट नहीं करना है.
Bed room हो या क्लास रूम, बाहर निकलते समय लाइट्स / फैन्स ऑफ करने हैं.
प्लास्टिक को ना कहना है.
जहाँ साइकिल से जा सकते हैं वहां मोटरसाइकिल से नहीं जाना है… जहाँ मोटरसाइकिल से जा सकते हैं वहां कार से नहीं जाना है.
घर का कूड़ा सड़क पर न फेंकना है न जलाना है.
तो आइये साथ आते है प्रथ्वी को बचाते हैं उसे उतना ही हरा भरा रखते हैं जितना उसने हमे रखा हैं..
आप अपनी पेड़ लगती हुई फोटो @Tanyakidiary फेसबुक पेज पर yaa इस पोस्ट के कमेंट में Tanyakidiary.blogspot.com par #greenearth के हैशटैग के साथ भेज सकते हैं जिसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचा कर आपके योगदान को बता सके..
हम एक गंदे बच्चे की तरह उसको बर्बाद करते जा रहे हैं।
फिर से वही दिन 22 अप्रैल, पृथ्वी दिवस कहे या अर्थ डे आज पूरे विश्व में पृथ्वी को साफ रखने की उसका दोहन ना करने की कसम खाई जायेगी मगर फिर से सब बेकार जाएगा कितने झूठे हैं ना हम सब..
22 अप्रैल 1970 को पहला अर्थ डे मनाया गया था। इसकी शुरुआत एक अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने की थी। साल 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव के कारण भारी बर्बादी हुई थी, जिससे वह बहुत आहत हुए और पर्यावरण संरक्षण को लेकर कुछ करने का फैसला किया।
1. 5 अरब किलोग्राम से भी ज्यादा का कूड़ा रोज समुद्रो में जाता है।
2 - हर 10 मिनट में एक व्यक्ति प्रदूषणजनित बीमारियों से मरता हैं
3- हर दिन 12520 बच्चे सिर्फ गंदे पानी की वजह से बीमारी ग्रसित होकर मर जाते हैं
4- मुंबई जैसे शहरो की हवा में सांस लेना 70 सिगरेट को पीने के बराबर हैं।
5- नदियों में जाने वाले कूड़े से रोज हजारो मछलियाँ और समुद्री सांस ना ले पाने के कारण मर जाते हैं.
ऐसे हज़ारो और भी कारण हैं जिनसे प्रथ्वी धीरे धीरे अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं और हम सब उसे ये करने पर मजबूर कर रहे है.
चलिए अपनाते हैं कुछ बहुत छोटी छोटी बातें जिससे आपको अपनी सांस लेने के लिये ओक्सीजन सिलिंडर ना लेना पडे और अपनी ये प्रथ्वी भी ऐसी ही खुशहाल बनी रहे_________
1- प्लास्टिक बैग का उपयोग कम से कम करे घर से झोला लेकर निकले उसमे कोई भी शर्म की बात नही हैं बाकी समृद्ध देश के नागरिक भी यही सब करते हैं। प्लास्टिक को ना कहिये.. खुद से ना कहिये… सरकारी नियम और प्लास्टिक पे बैन का इंतज़ार मत करिए…अपनी गाड़ी में शौपिंग बैग्स रखिये..ख़ास तौर पर सब्जियां और किराने का सामन लेते समय. और इस बार (2018) पर्यावरण दिवस की थीम भी है “beat plastic pollution”. इसलिए आज से ये आदत डालने का बहुत अच्छा दिन है.
2 - कार पूल, बाइक पूल का उपयोग करे...
कार पूलिंग एक ऐसी व्यवस्था है जिसके माध्यम से लोग अपनी यात्रा के रास्ते में कुछ और लोगों को भी शामिल कर सकतें है और यात्रा के दौरान पेट्रोल आदि पर आने वाले खर्च को आपस में शेयर करके अपनी यात्रा को बेहतरी और किफायती बना सकतें है। इसका लाभ यह है कि कार पूलिंग को करने से लोगों की जेब पर पड़ने वाली पेट्रोल की मार थोड़ी हलकी हो जाती है। और इससे खुद के फायदे के साथ प्रकृति को भी फायदा होगा
3- मोबाईल चार्ज करने के बाद उसका चार्जर जरूर हटा दे क्योंकि ज्यादतर लोग ऐसा नही करते हैं उस समय उससे बेहद हानिकरक किरण निकलती हैं जो पूरे पर्यावरण के लिये खतरा हैं।
4 - अपने आस पास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये जिससे ओक्सीजन की मात्रा बैलेंस रहे. इससे बेहतर आप किसी को कोई उपहार नही दे सकते हैं..
5- बिजली और पेट्रोल बचाये क्योंकि इनके सीमित स्त्रोत हैं कुछ समय बाद ये भी खत्म हो जायेंगे..
6- समुद्र तटों के आस पास या पर्वतो पर जाये तो अपना कूड़ा अपने साथ लेकर वापस लेकर जाये आपके गंदगी फैलाने से वो जगह भी अपना तापमान खोने लगती हैं और आस पास के जीव जंतु ख़ा कर मर जाते हैं जो तापमान बढ़ाते हैं।
7- पैदल चले, आस पास के लिये लोकल ट्रांसपोर्ट का उपयोग करे, साइक्लिंग फिर से अपनाये अभी आप के पास गाड़ी खरीदने के पैसे हैं तो जरा जरा दूर के लिये उसमे चल कर आप अपनी शान बनाते हैं मगर अफसोस आप अपनी सांसे कहा से खरीदेंगे अगर हमेशा यही करते रहे तो, आपका स्वस्थ आपके हाथो में हैं..
8- गीले कचरे को और सूखे कचरे को अलग अलग स्टोर करे जिससे ये ठीक तरह से डम्प हो पाये
9- अपनी छत पर पक्षियों के लिये दाना और पानी जरूर रखे..
10- अपनी बिजली के सभी स्विच,पंखा लाइट बंद कर दे जब आप कमरे से बाहर जाये..
11- RO में जब 4 litre पानी डाला जाता है तब वो 1 लीटर पीने योग्य पानी देता है. यानी एक के लिए तीन बर्बाद. थोडा सा effort करके आप इस पानी को बचा सकते हैं और इसे आप कपड़े धोने में, बर्तन धुलने में या पेड़ों में डाल कर काम चला प्रयोग में ला सकते हैं
12- एक बेहद आसान और प्रैक्टिकल तरीका है पानी बचाने का.वाश बेसिन के नीचे भी पानी कण्ट्रोल करने के लिए एक टैप लगी होती है, अकसर वो पूरी खुली होती है, अगर आप उसे थोड़ा सा घुमा देंगे तो पानी का फ्लो अपने आप कुछ कम हो जाएगा और काफी पानी बर्बाद होने से बच पायेगा..
13- इस बात को आप भी गाँठ बाँध लीजिये… पैसा आपको किसी natural resource को वेस्ट करने का अधिकार नहीं देता.
आपका पैसा आपको बिजली, पानी, खाना बर्बाद करने का अधिकार नहीं देता.
14-नहाने या brush करते समय पानी वेस्ट नहीं करना है.
Bed room हो या क्लास रूम, बाहर निकलते समय लाइट्स / फैन्स ऑफ करने हैं.
प्लास्टिक को ना कहना है.
जहाँ साइकिल से जा सकते हैं वहां मोटरसाइकिल से नहीं जाना है… जहाँ मोटरसाइकिल से जा सकते हैं वहां कार से नहीं जाना है.
घर का कूड़ा सड़क पर न फेंकना है न जलाना है.
तो आइये साथ आते है प्रथ्वी को बचाते हैं उसे उतना ही हरा भरा रखते हैं जितना उसने हमे रखा हैं..
आप अपनी पेड़ लगती हुई फोटो @Tanyakidiary फेसबुक पेज पर yaa इस पोस्ट के कमेंट में Tanyakidiary.blogspot.com par #greenearth के हैशटैग के साथ भेज सकते हैं जिसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचा कर आपके योगदान को बता सके..
Best message for us.
ReplyDeleteJi shukriya
DeleteKaafi bdhiya lekh ❤️
ReplyDeleteAgar aaj prithvi ko hmne nhi bachaya to Kal hm nhi bachege
Ji shukriya
Delete