पानी बोलने और सुनने में तो बहुत ही छोटा शब्द है मगर जीवन जीने के लिये ये ओक्सीजन जितना ही जरूरी है, पानी के बिना मानव मात्र के जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है। हम जिन चीजो को प्यार करते है उन्हे युही बर्बाद नही करते तो क्या हम अपने जीवन देने वाले जल को ऐसे ही बर्बाद कर देंगे
मगर हम इंसानो की तो आदत हो चुकी है ना हमे अच्छी चीजे देर से समझ आती है वो भी तब जब हम उनसे दूर जा चुके है।
जल के हाल भी कुछ ऐसे ही है____
1-एक आम महिला जो कम जल स्तर वाले राज्य में है उसका 6 घंटे सिर्फ पानी लेने जाने में ही जाते है क्योंकि उनको पानी आसानी से नही मिलता है
फोटो - गूगल
2-किडनी, लीवर, आदि हजारो बीमारिया सिर्फ साफ पानी ना पीने से ही होती है।
3-हम जानते है नदियाँ सबसे बड़ा पानी का स्त्रोत है फिर भी हमने अपनी नदियो को खूब अनमने ढंग से प्रयोग किया इतना की आने वाली पीढी अगर जवाब मांगेगी तो शायद दे ही ना पाये की हमारी क्या सहभागिता थी जल को बचाने में या उसके संरक्षण में
4- जितना शॉवर में हम देर तक पानी बर्बाद करते है उतने में उनका आधा गाँव पानी पी ले
5- जितना रोज हम अपनी गाड़ियो की धुलाई में पानी बर्बाद करते है उसी पानी की एक- एक बूंद के लिये जाने कितने मर जाते है।
6. मुंबई में रोज़ वाहन धोने में ही 50 लाख लीटर पानी खर्च हो जाता हैl
7-. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों में पाइप लाइनों के वॉल्व की ख़राबी के कारण प्रति दिन 17 से 44 प्रतिशत पानी बेकार बह जाता हैl
8--इज़राइल में औसतन मात्र 10 सेंटीमीटर वर्षा होती हैl इस वर्षा से वह इतना अनाज पैदा कर लेता है कि वह उसका निर्यात कर सकता हैl दूसरी ओर भारत में औसतन 50 सेंटीमीटर से भी अधिक वर्षा होने के बावजूद अनाज की कमी बनी रहती हैl
9-पिछले 50 वर्षों में पानी के लिए विश्व में 37 भीषण हत्याकांड हुए हैंl
।
10- जल जनित रोगों से विश्व में हर वर्ष 22 लाख लोगों की मौत हो जाती है।
11- हमारी पृथ्वी पर एक अरब 40 घन किलोलीटर पानी है। इसमें से 97.5 प्रतिशत पानी समुद्र में है, जो खारा हैl शेष 1.5 प्रतिशत पानी बर्फ़ के रूप में ध्रुव प्रदेशों में हैl शेष बचा एक प्रतिशत पानी नदियों, सरोवर, कुओं, झरनों और झीलों में है जो पीने लायक हैl इस एक प्रतिशत पानी का 60वाँ हिस्सा खेती और औद्योगिक कारखानों में खपत होता हैl शेष 40वाँ हिस्सा हम पीने, भोजन बनाने, नहाने, कपड़े धोने एवं साफ-सफाई में खर्च करते हैंl
12-. यदि ब्रश करते समय नल खुला रह जाता है, तो पाँच मिनट में करीब 25 से 30 लीटर पानी बरबाद होता हैl
13. बाथ टब में नहाते समय 300 से 500 लीटर पानी खर्च होता है, जबकि सामान्य रूप से नहाने में 100 से 150 पानी लीटर खर्च होता है।
14. विश्व में प्रति 10 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल पाता है।
15- नदियाँ पानी का सबसे बड़ा स्रोत हैं। जहाँ एक ओर नदियों में बढ़ते प्रदूषण रोकने के लिए विशेषज्ञ उपाय खोजे जा रहे हैं वहीं कल-कारखानों से बहते हुए रसायन उन्हें भारी मात्रा में दूषित कर रहे हैं। ऐसी अवस्था में यदि कानून में सख्ती नहीं बरती जाती है तो एक समय ऐसा आएगा जब लोगों को दूषित पानी ही पीना पड़ेगा
16- पीने के लिए मानव को प्रतिदिन 3 लीटर और पशुओं को 50 लीटर पानी चाहिए।
हम कभी भी अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाना ही नही चाहते है हमे लगता है ये दुनिया जितना हम देख रहे बस इतनी ही है, तो गलत है हम दुनिया सिर्फ इतनी नही है हमारी ही गलतियों की सजा ना जाने कितने मासूमो को मिलेगी
निभा सकते है अपनी छोटी सी जिम्मेदारी ______
1- अपने जल स्त्रोतो को गंदा मत कीजिये
2- नदियो में को गंदा मत कीजिये
आप तो कहते है नदियाँ आपकी माँ है तो कोई अपनी माँ को गन्दा करता है।
3- फूल आदि समाग्री गमले में डालिये नदियों में नही
4- जहॉ कहीं आपको पानी के पंप या किसी अन्य माध्यम से पानी खुला मिले तो संबंधित विभाग को बताये।
5- जल संरक्षण कीजिये
6- गाड़ियो को आवश्यकतानुसार ही धुलाये या कोशिश करे घर में ही बचे पानी या जो पानी उपयोग में ना हो उससे ही धुले
, 7- पंप, टोटी आदि को यूही ना खुला छोड़िये
8- अपने आस पास भी लोगो को जागरूक करिये
जल है तो कल है जो फिर कहीं ये बात ना सच हो जाए की पानी के लिये ही युद्ध होगा।।
कुछ तस्वीरे है जिन्हे देख कर शायद आपको अहसास होगा की हम जिस तेजी से आगे जा रहे है अपनी आने वाली समय को और पीछे कर रहे है।
#Wolrdwaterday
#Savewater#SAVEEarth
मगर हम इंसानो की तो आदत हो चुकी है ना हमे अच्छी चीजे देर से समझ आती है वो भी तब जब हम उनसे दूर जा चुके है।
जल के हाल भी कुछ ऐसे ही है____
1-एक आम महिला जो कम जल स्तर वाले राज्य में है उसका 6 घंटे सिर्फ पानी लेने जाने में ही जाते है क्योंकि उनको पानी आसानी से नही मिलता है
फोटो - गूगल
2-किडनी, लीवर, आदि हजारो बीमारिया सिर्फ साफ पानी ना पीने से ही होती है।
3-हम जानते है नदियाँ सबसे बड़ा पानी का स्त्रोत है फिर भी हमने अपनी नदियो को खूब अनमने ढंग से प्रयोग किया इतना की आने वाली पीढी अगर जवाब मांगेगी तो शायद दे ही ना पाये की हमारी क्या सहभागिता थी जल को बचाने में या उसके संरक्षण में
4- जितना शॉवर में हम देर तक पानी बर्बाद करते है उतने में उनका आधा गाँव पानी पी ले
5- जितना रोज हम अपनी गाड़ियो की धुलाई में पानी बर्बाद करते है उसी पानी की एक- एक बूंद के लिये जाने कितने मर जाते है।
6. मुंबई में रोज़ वाहन धोने में ही 50 लाख लीटर पानी खर्च हो जाता हैl
7-. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों में पाइप लाइनों के वॉल्व की ख़राबी के कारण प्रति दिन 17 से 44 प्रतिशत पानी बेकार बह जाता हैl
8--इज़राइल में औसतन मात्र 10 सेंटीमीटर वर्षा होती हैl इस वर्षा से वह इतना अनाज पैदा कर लेता है कि वह उसका निर्यात कर सकता हैl दूसरी ओर भारत में औसतन 50 सेंटीमीटर से भी अधिक वर्षा होने के बावजूद अनाज की कमी बनी रहती हैl
9-पिछले 50 वर्षों में पानी के लिए विश्व में 37 भीषण हत्याकांड हुए हैंl
।
10- जल जनित रोगों से विश्व में हर वर्ष 22 लाख लोगों की मौत हो जाती है।
11- हमारी पृथ्वी पर एक अरब 40 घन किलोलीटर पानी है। इसमें से 97.5 प्रतिशत पानी समुद्र में है, जो खारा हैl शेष 1.5 प्रतिशत पानी बर्फ़ के रूप में ध्रुव प्रदेशों में हैl शेष बचा एक प्रतिशत पानी नदियों, सरोवर, कुओं, झरनों और झीलों में है जो पीने लायक हैl इस एक प्रतिशत पानी का 60वाँ हिस्सा खेती और औद्योगिक कारखानों में खपत होता हैl शेष 40वाँ हिस्सा हम पीने, भोजन बनाने, नहाने, कपड़े धोने एवं साफ-सफाई में खर्च करते हैंl
12-. यदि ब्रश करते समय नल खुला रह जाता है, तो पाँच मिनट में करीब 25 से 30 लीटर पानी बरबाद होता हैl
13. बाथ टब में नहाते समय 300 से 500 लीटर पानी खर्च होता है, जबकि सामान्य रूप से नहाने में 100 से 150 पानी लीटर खर्च होता है।
14. विश्व में प्रति 10 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल पाता है।
15- नदियाँ पानी का सबसे बड़ा स्रोत हैं। जहाँ एक ओर नदियों में बढ़ते प्रदूषण रोकने के लिए विशेषज्ञ उपाय खोजे जा रहे हैं वहीं कल-कारखानों से बहते हुए रसायन उन्हें भारी मात्रा में दूषित कर रहे हैं। ऐसी अवस्था में यदि कानून में सख्ती नहीं बरती जाती है तो एक समय ऐसा आएगा जब लोगों को दूषित पानी ही पीना पड़ेगा
16- पीने के लिए मानव को प्रतिदिन 3 लीटर और पशुओं को 50 लीटर पानी चाहिए।
हम कभी भी अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाना ही नही चाहते है हमे लगता है ये दुनिया जितना हम देख रहे बस इतनी ही है, तो गलत है हम दुनिया सिर्फ इतनी नही है हमारी ही गलतियों की सजा ना जाने कितने मासूमो को मिलेगी
निभा सकते है अपनी छोटी सी जिम्मेदारी ______
1- अपने जल स्त्रोतो को गंदा मत कीजिये
2- नदियो में को गंदा मत कीजिये
आप तो कहते है नदियाँ आपकी माँ है तो कोई अपनी माँ को गन्दा करता है।
3- फूल आदि समाग्री गमले में डालिये नदियों में नही
4- जहॉ कहीं आपको पानी के पंप या किसी अन्य माध्यम से पानी खुला मिले तो संबंधित विभाग को बताये।
5- जल संरक्षण कीजिये
6- गाड़ियो को आवश्यकतानुसार ही धुलाये या कोशिश करे घर में ही बचे पानी या जो पानी उपयोग में ना हो उससे ही धुले
, 7- पंप, टोटी आदि को यूही ना खुला छोड़िये
8- अपने आस पास भी लोगो को जागरूक करिये
जल है तो कल है जो फिर कहीं ये बात ना सच हो जाए की पानी के लिये ही युद्ध होगा।।
कुछ तस्वीरे है जिन्हे देख कर शायद आपको अहसास होगा की हम जिस तेजी से आगे जा रहे है अपनी आने वाली समय को और पीछे कर रहे है।
#Wolrdwaterday
#Savewater#SAVEEarth
No comments:
Post a Comment