#10yearschallenge
ये फेसबुक से किसी भी तरह सबन्धित नहीं है ये एक user oriented software है ऐसे challenges बहुत सी कंपनियां अपने फ्यूचर टेक्नोलॉजी के लिए या बीमा कंपनियां यह जानने के लिए कि व्यक्ति को क्या-क्या पालिसी रखी जा सकती है, व्यक्ति कितनी जल्दी परिवर्तित हो रहा है या बुड्ढा हो रहा है मोस्टली यह फेशियल ओरिएंटेड आधारित है जिससे जो कंपनियां इस सॉफ्टवेयर पर काम कर रही हैं तो उन्हें यह जानने में मदद मिलेगी कि 10 साल में व्यक्ति के चेहरे या उसके चेहरे की बनावट और उसकी पर्सनालिटी में क्या अंतर आया है या आने वाली पीढ़ी कितनी तेजी से बदल रही है जो आप की फोटो फेसबुक पर पहले से उपलब्ध या फिर सामने आएगी ।।बहुत सी कंपनियां यही देखना चाहते कि इंसान 10 साल में कितना बदला या जिससे फेशियल ओरिएंटेड एल्गोरिथ्म को सॉल्व करने में मदद मिलेगी और उसके टेक्नोलॉजी को या सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा सकेगा अब तक इसका कोई भी नुकसान सामने नहीं आया है लेकिन इसके नुकसान भी बहुत हैं तो संभल कर रहे।।
वैसे भी आप उस समाज का हिस्सा है जहां पर इन चैलेंज इससे ज्यादा समाज के, आसपास के और डेली लाइफ के बहुत से चैलेंज है, जो मायने रखते हैं उनको एक्सेप्ट कीजिए और उनमें अंतर देखिए
ये फेसबुक से किसी भी तरह सबन्धित नहीं है ये एक user oriented software है ऐसे challenges बहुत सी कंपनियां अपने फ्यूचर टेक्नोलॉजी के लिए या बीमा कंपनियां यह जानने के लिए कि व्यक्ति को क्या-क्या पालिसी रखी जा सकती है, व्यक्ति कितनी जल्दी परिवर्तित हो रहा है या बुड्ढा हो रहा है मोस्टली यह फेशियल ओरिएंटेड आधारित है जिससे जो कंपनियां इस सॉफ्टवेयर पर काम कर रही हैं तो उन्हें यह जानने में मदद मिलेगी कि 10 साल में व्यक्ति के चेहरे या उसके चेहरे की बनावट और उसकी पर्सनालिटी में क्या अंतर आया है या आने वाली पीढ़ी कितनी तेजी से बदल रही है जो आप की फोटो फेसबुक पर पहले से उपलब्ध या फिर सामने आएगी ।।बहुत सी कंपनियां यही देखना चाहते कि इंसान 10 साल में कितना बदला या जिससे फेशियल ओरिएंटेड एल्गोरिथ्म को सॉल्व करने में मदद मिलेगी और उसके टेक्नोलॉजी को या सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा सकेगा अब तक इसका कोई भी नुकसान सामने नहीं आया है लेकिन इसके नुकसान भी बहुत हैं तो संभल कर रहे।।
वैसे भी आप उस समाज का हिस्सा है जहां पर इन चैलेंज इससे ज्यादा समाज के, आसपास के और डेली लाइफ के बहुत से चैलेंज है, जो मायने रखते हैं उनको एक्सेप्ट कीजिए और उनमें अंतर देखिए
No comments:
Post a Comment